शेरघाटी/बांकेबाजार. रोशनगंज थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में दो दिनों के अंदर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को रोशनगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली कि अंबाखार धोबिया जंगल में एक व्यक्ति का शव है. इसके बाद थानाध्यक्ष अनुराज ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव बरामद कर लिया. मृतक की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज के रहनेवाले केशव साव के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी. मामले को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस के अनुसंधान में प्रथम दृश्य यह बात सामने आयी कि अंबाखार टोला भवानी डीह गांव के रहनेवाले विकास कुमार व झारखंड के चतरा के जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना क्षेत्र के लेंजवा नौकडीह के रहनेवाले मंटू कुमार, सुनील यादव व अशोक यादव और बाबा नाम का एक युवक दीपक को अफीम दिलाने के लिए जंगल में बुलाये थे. इसी दौरान पैसा के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. इसी क्रम में आवेश में आकर इन पांचों ने उसकी हत्या कर दी और उसके रुपये भी लूट लिए. उन्होंने कहा कि चारों ने पुलिस के सामने अपनी इस घटना में भूमिका स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि ये लोग अफीम के धंधे से जुड़े थे. पुलिस इनके कारनामों की चिट्ठा खंगाल में जुटी है. एएसपी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की पकड़ में आये सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. बता दे कि दीपक की गोली मारकर हत्या की गयी थी और आरोपियों ने उसके रुपये भी छीन लिये थे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. हालांकि पुलिस को अभी हथियार एवं पैसे हाथ नहीं लगे हैं. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द हथियार और रुपये भी बरामद कर लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

