गया. पिछले दो दिनों से मौसम में अचानक बदलाव आ गया है. 16 मार्च को भी बूंदाबांदी हुई थी. इसके बाद से मौसम गुलाबी-गुलाबी रह रहा है. गुरुवार की अहले सुबह बूंदाबांदी हुई. बुधवार की शाम से ही आसमान में बादल घिरे हैं. गुरुवार को भी दिन भर बदली छायी रही. दिन में भी दो बार बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश हुई. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार तक मौसम कुछ तरह खराब रहने की संभावना जतायी गयी है. शुक्रवार को वज्रपात व ओले पड़ने की अशंका भी जतायी गयी है. बादल छाये रहेंगे. रिमझिम बारिश भी हो सकती है. इसी के साथ गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम के नॉर्मल होने के साथ लोगों ने बढ़ रही गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की है. लेकिन, इसी के साथ मौसम में अचानक आये परिवर्तन के साथ लोगों को मौसमी बुखार, सर्दी व खांसी भी होने लगी है. शरीर में ऐंठन व दर्द महसूस की जा रही है. मौसम में बदलाव के साथ सड़कों पर आवाजाही सामान्य रही. उधर खराब मौसम को लेकर किसान भी सतर्क होने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

