टिकारी. लाव निवासी सीआरपीएफ के जवान आशुतोष कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर जैसे ही बुधवार को गांव पहुंचा परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल था. ग्रामीण अपने लाडले को याद कर आंसू बहा रहे थे. सीआरपीएफ के जवानों ने शोक परेड किया ( शोक सलामी दी) उमड़े जन सैलाब के बीच शव को पंचदेवता स्थित श्मशान घाट पर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया. सीआरपीएफ के जवानों ने राष्ट्रध्वज आशुतोष कुमार मिश्रा के अबोध बच्चे को सौंपा. मौके पर सीआरपीएफ बटालियन के पदाधिकारी के अलावा मुखिया आशुतोष मिश्रा, बीडीओ योगेंद्र पासवान, सीओ मयंक शेखर, टिकारी थाना सब इंस्पेक्टर सूर्येश शर्मा व विवेकानंद सिंह आदि मौजूद थे.
टिकारी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया दुख
सीआरपीएफ के जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही टिकारी पहुंचा लोगों की भीड़ उस ओर दौड़ पड़ी और अपने नम आखों से अंतिम दर्शन किया. वहीं शोक जताने वालों में ब्राह्मण जागृति मंच से जुड़े शिववल्लम मिश्रा, निपु मिश्रा, शंभु मिश्रा के अलावा पूर्व जिला पार्षद व कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण, बृजमोहन शर्मा, हिमांशु शेखर, वाल्मीकि प्रसाद,पूर्व मुखिया राम लखन भगत, प्रो मुंद्रिका प्रसाद नायक सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

