गया न्यूज : डोभी नगर पंचायत कार्यालय में कोर कमेटी की हुई बैठक प्रतिनिधि, डोभी सोमवार को डोभी नगर पंचायत अध्यक्ष मथुरा यादव की अध्यक्षता में डोभी नगर पंचायत कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें डोभी नगर पंचायत डोभी के विकास संबंधित कुल नौ प्रस्ताव पारित किये गये. इस दौरान स्वच्छता साथी की स्थायी नियुक्ति पर विचार किया गया. नगर पंचायत क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार हाइ मास्ट लाइट लगाने की स्वीकृति दी गयी. होल्डिंग टैक्स का निर्धारण किया गया. इसका निर्धारण कर एनजीओ एजेंसी-कर संग्रहक के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया. मॉनसून को ध्यान में रखते हुए नाले व नाली की पूर्ण रूप से सफाई कराने का निर्णय लिया गया. नगर पंचायत डोभी क्षेत्र में विज्ञापन कर लगाने की स्वीकृति दी गयी. प्याऊ लगाने पर विचार किया गया. नल-जल की समस्या पर भी चर्चा की गयी और उचित कार्रवाई पर सहमति बनी. साथ ही नगर पंचायत डोभी में उपलब्ध सेक्शन मशीन का किराया 3000 रुपये प्रति ट्रिप, पानी टैंकर 800 रुपये प्रति ट्रिप व चलंत शौचालय का 1000 रुपये किराया लगाया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कनिका राज व सभी वार्ड पार्षद की मौजूदगी में सर्व सम्मति से उपरोक्त सभी प्रस्तावों को पारित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है