खिजरसराय/नीमचक बथानी़ सरबहदा थाना क्षेत्र के खुखड़ी नौआ बाग के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर 42 वर्षीय नगीना यादव की हत्या कर दी. नगीना यादव सरबहदा थाना क्षेत्र के बैजना गांव के रहनेवाले जगदीश यादव का बेटा था. हत्या का कारण अस्पष्ट है. नगीना यादव को अपराधियों ने गोली क्यों मारी, इसका पता पुलिस लगा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, नगीना यादव अपनी बहन के घर पचाय आया हुआ था और वहीं से वह अपने घर बैजना लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम देखकर होली जैसे पर्व के बीच सनसनी फैला दी और प्रशासन को खुली चुनौती पेश की. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन दौड़े-दौड़े घटनास्थल के पास पहुंचे युवक के मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने घटनास्थल को किया सील
घटना की जानकारी मिलने के बाद नीमचकबथानी डीएसपी सहित सरबहदा थाने की पुलिस पहुंची. घटनास्थल को सील किया. वहीं, घटना की जांच को लेकर एसएसपी ने एसएफएल की टीम व टेक्निकल सेल को घटनास्थल पर भेजा. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अपराधियों ने नगीना यादव के सीने और सिर में गोली मारी है. जिस तरह से अपराधियों ने गोलियां बरसाई है उससे प्रतीत होता है कि वे लोग मौके की तलाश में पूर्व से घात लगाकर बैठे थे और वहां पहुंचते ही नगीना यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मामले को अंजाम दिया. नीमचकबथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि गोली मारकर युवक की हत्या हुई है. घटनास्थल को सील कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है .परिजनों द्वारा भी आवेदन नहीं मिला है. मामले की गंभीरता से जांच हो रही है.
एसएसपी ने बनायी विशेष टीम
इस घटना को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया और एएसपी ग्रामीण अनवर जावेद अंसारी की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम में नीमचक बथानी के डीएसपी, बथानी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व टेक्निकल सेल की पुलिस टीम को शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है