श्री गणेश उत्सव. जिले में धूमधाम के साथ मनायी गयी श्री गणेश चतुर्थी
भक्तों ने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर मांगी सुख-समृद्धि
फोटो-गया-नीरज-01- बुनियन एसोसिएशन में आयोजित गणेश महोत्सव फोटो-गया-नीरज-02- बैरागी स्थित एक घर में झूला पर झूलाया जा रहे गणेश जीफोटो-गया-नीरज-03- आजाद पार्क पूजा पंडाल में पूजा करते आयोजन समिति के अध्यक्ष व अन्य.
फोटो-गया-नीरज-04- आजाद पार्क पूजा पंडाल में गणेश की प्रतिमासंवाददाता, गया जी. जिले में बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना हुई. श्रीगणेश चतुर्थी पर शहर के अधिकतर हिस्से में सुबह से लेकर देर रात तक गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगते रहे. रामशिला स्थित गणपति मंदिर समेत शहर के अधिकतर मंदिरों के साथ-साथ काफी हिंदू के घरों में भगवान गणेश की विशेष पूजा व अभिषेक किया गया. रामशिला मंदिर स्थित गणेश भगवान की श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की.
आजाद पार्क में श्रीगणेश उत्सव शुरूश्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण यज्ञ समिति की ओर से आजाद पार्क में 10 दिवसीय श्रीगणेश उत्सव भगवान गणपति बप्पा की विशेष पूजा के साथ शुरू हुआ. समिति के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया व उनकी पत्नी ने ब्राह्मण दीपक पांडेय के निर्देशन में भगवान गणेश की विशेष पूजा व अभिषेक कर गणेश उत्सव की शुरुआत की. आचार्य दीपक पांडेय ने प्राणप्रतिष्ठा, मूर्ति पूजन, दुर्वा अभिषेक कराया. शिवकैलाश डालमिया व रेणु डालमिया ने इन ब्राह्मणों के निर्देशन में पूजा-अर्चना की. मौके पर भगवान गणपति बप्पा को 101 किलो लड्डू का भोग लगाया गया, जिसे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. इस दौरान काफी श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की पूजा कर अपने व परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. शाम में श्री रामानुजाचार्य मठ के महंत जगतगुरु स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज का प्रवचन आयोजित हुआ. प्रवचन कार्यक्रम में काफी श्रद्धालु शामिल हुए.झूले में झुलाये जा रहे भगवान गणेशबैरागी स्थित एक निजी घर में मुंबई से लायी गयी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा व आराधना की गयी. मौके पर गणपति बप्पा की एक छोटी प्रतिमा को फूलों से सजे झूले पर रखकर झुलाया जा रहा है. कुल पुरोहित के निर्देशन में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक देवोत्तम केशरी ने सभी अनुष्ठान संपन्न किया. उधर, लहरिया टोला स्थित बुलियन एसोसिएशन भवन में संगठन की ओर से श्रीगणेश चतुर्थी पर पांच दिवसीय गणेश उत्सव शुरू किया गया. मौके पर संगठन से जुड़े लोगों ने भगवान गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना व अभिषेक कर परिवार की खुशहाली के साथ व्यापार की बढ़ोतरी के लिए प्रार्थना की. मौके पर संगठन के के अध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल, महासचिव संजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार साईं सहित कई अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

