कोंच. प्रखंड के इंटर उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को 100 लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया. गौरतलब है कि टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में विगत 21 सितंबर को टिकारी विकास मंच द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में पटना की आये नेत्र चिकित्सकों द्वारा लगभग 300 लोगों की आंख की जांच की थी. इसमें 100 लोगों को पावर चश्मा लेने की सलाह दी गयी थी. रविवार को उन सभी रोगियों के बीच पटना से आये चिकित्सकों के टीम द्वारा चश्मे का वितरण किया. इस मौके पर हम नेता अजीत कुमार, विवेकानंद शर्मा, अंजनी कुमार सहित चिकित्सा की टीम और क्षेत्र से आये दर्जनों लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

