टिकारी. प्रखंड क्षेत्र के केसपा पंचायत स्थित मां तारा देवी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ मृदुल दीपांशु, डॉ कृतिका अग्रवाल और फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ अमित नारायण रघु व उनकी टीम ने सेवाएं दीं. कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण व शिक्षाविद हिमांशु शेखर ने अतिथि चिकित्सकों को अंगवस्त्र और मां तारा देवी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित करते हुए की. मां तारा सामाजिक उत्थान समिति की ओर से श्रद्धालुओं और मरीजों के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुबोध शर्मा, अमिताभ कुमार, श्याम कृष्णा उर्फ रिंटू, धीरज कुमार, डॉ सुबोध कुमार, नारायण मिश्रा, संजय अर्थव सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

