गया जी. पितृ मुक्ति पर्व के अवसर पर 15 दिनों तक चलने वाले मथुरा प्रसाद दांगी मेमोरियल ट्रस्ट के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का रविवार को विष्णु चरण पर पुष्पांजलि अर्पित कर समापन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि कमलेश कुमार दिवाकर ने शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र और चादर देकर सम्मानित किया. उन्होंने ट्रस्ट के सचिव डॉ दिनेश कुमार और डॉ उज्ज्वल नारायण के योगदान की प्रशंसा की. 15 दिनों तक लगातार सेवा देने वाले डॉ उज्ज्वल नारायण, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ पम्मी कुमारी, डॉ मनाली कुमारी, डॉ रामदीप कुमार, डॉ केके प्रसाद सुमन, अमित राज, सुमित सिंह और रंजीत कुमार को विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का समापन डॉ. दिनेश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

