खिजरसराय. गया इंजीनियरिंग कॉलेज के चार पूर्व छात्रों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में उप प्राचार्य के पद पर चयनित होकर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है. इस उपलब्धि से महाविद्यालय में खुशी और गर्व का माहौल है. सिविल इंजीनियरिंग 2016 बैच के आशीष कुमार, जो वर्तमान में झारखंड पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, ने इस परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल की है. वहीं, सिविल इंजीनियरिंग 2014 बैच के सुमित कुमार ने 32वीं रैंक और 2015 बैच के प्रीतम कुमार सिंह, जो पूर्व में सीमा सड़क संगठन में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे, ने 10वीं रैंक प्राप्त की है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 2015 बैच की छात्रा ऋतु रंजन ने 63वां स्थान प्राप्त कर महिला प्रतिभागियों में भी संस्थान की प्रतिभा का परचम लहराया है. संस्थान के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने इन पूर्व छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है. सिविल विभागाध्यक्ष प्रो रंजीत कुमार चौधरी, डॉ मृणाल रंजन, प्रो राहुल कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने भी इन विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रो राहुल कुमार ने बताया कि चयनित अभियंताओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और महाविद्यालय के मार्गदर्शन को दिया है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि लगातार परिश्रम, धैर्य और सकारात्मक सोच से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है