15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो सड़कों का हुआ शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी की लहर

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में दो सड़कों का शिलान्यास हुआ है. दशकों से सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर क्षेत्र में खुशी है.

गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में दो सड़कों का शिलान्यास हुआ है. दशकों से सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर क्षेत्र में खुशी है. शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत राजद विधायक विनय कुमार यादव को ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि गांव-गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. शिलान्यास की गयी सड़कों में पहली सड़क कोलाना पंचायत के सुगारिश गांव के लिए और दूसरी दुब्बा पंचायत के बेला गांव के लिए है. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव, उप प्रमुख नागेंद्र पासवान, राजद जिला प्रधान महासचिव गया यादव, पैक्स अध्यक्ष कमलेश यादव, मंडा पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel