वजीरगंज. केदारनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान तरवां में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए मंगलवार को वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने शिलान्यास किया. इसके लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना से 200 मीटर फुटबॉल स्टेडियम एक करोड़ 65 लाख 23 हजार की प्राक्कलित राशि से निर्माण किया जा रहा है. तरवां क्षेत्र के लोगों के महत्वपूर्ण मांगों में यह शामिल था. इसके अलावा फिलहाल यहां थाने की जगह पर टीओपी स्थापित हुआ है और आपकी प्रखंड बनवाने की मांग को भी सुनी जायेगी. फिलहाल पइन की सफाई सहित अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. मौके पर केदारनाथ उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाये. इसके अलावे रमाशंकर यादव, छोटन साव, उत्तम राजवंशी, विनय सिंह, मदन साव, सतीश सिन्हा, हीरा दास सहित अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

