गया. गया डिस्ट्रिक्ट बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (जीडीबीइए) ने रविवार को अपने मुख्य संगठन ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) का 80वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. उक्त कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे शहर के एपी कॉलोनी स्थित केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष एआइबीइए के झंडोतोलन के साथ प्रारंभ हुआ. इसमें जीडीबीइए के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कामरेड सदस्य शामिल हुए. झंडोत्तोलन संयुक्त रूप से जीडीबीइए के अध्यक्ष संजय कुमार, चेयरमैन के पुखराज पांडेय व वर्किंग प्रेसिडेंट गौरी शंकर प्रसाद ने किया और सभी साथियों ने नारों के साथ उनका साथ दिया. इसके साथ ही सभी ने एआइबीइए के मुख्य नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन दिवंगत नेताओं के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. सभी बैंकर्स ने एआइबीइए के झंडे के नीचे संकल्प लिया कि एकता, संघर्ष व सेवा को आधार बनाकर देश को आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करेंगे. इस अवसर पर उपमहासचिव राहुल रंजन, सुमन कुमार, सहायक सचिव मनोज गुप्ता, बलवंत कुमार, अंबर कुमार, सुदर्शन कुमार, शैलेश कुमार , पंकज कुमार, सुभाष कुमार, ट्रेजरर विकास कुमार, मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुमार, सदस्यों में हर्ष कुमार , अमित कुमार , राजेश कुमार, अनिल कुमार, कौशलेंद्र कुमार व अरुण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. गौरतलब है कि एआइबीइए भारत देश की आजादी से भी एक साल पहले अस्तित्व में आ गया था और इस संगठन ने 80 साल पूरे कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

