खिजरसराय.
शाहबाजपुर गांव के सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत की सूचना पर जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. पीड़ित परिवार के राम विनय शर्मा को दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की अपील की. वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, महामंत्री गोपाल सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दयाशंकर सहित भाजपा के अन्य नेता ने भी वहां पहुंच कर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. वह अतरी के विधायक अजय यादव ने भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है