गया जी. राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शशाहाब उद्दीन रहमानी ने की. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस संगठन ही ओबीसी की सच्ची हितैषी है. आज जरूरत है कि दारोगा प्रसाद राय के अधूरे सपनों को पूरा कर पुनः कांग्रेस को स्थापित किया जाये. कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में कमलेश चंद्रवंशी, ब्रजेश राय, अजहरुद्दीन, कुणाल ओंकार शक्ति, राजीव कुमार उर्फ लबी सहित कई अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

