फोटो- गया गुरुआ 7- एनडीए प्रत्याशी को जीत के लिए संबोधन हेतु आये हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी. प्रतिनिधि, गुरुआ गुरुआ प्रखंड के बगीचा मैरेज हॉल में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बिहार के समग्र विकास के लिए एनडीए गठबंधन की सरकार बनाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से जिन्हें उम्मीदवार बनाया है, इसलिए जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर दोनों नेताओं के हाथ मजबूत करें. सीएम सैनी ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में जंगलराज था, जहां अपहरण, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं आम थी. आज महिलाओं को आरक्षण देकर सरकारी नौकरी दी जा रही है. लालू परिवार की सरकार में रोजगार सिर्फ पैसों वालों को मिलता था, जबकि अब सबको समान अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि, निःशुल्क राशन, हर घर नल-जल और महिला रोजगार जैसी योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही है. इसलिए प्रदेश के विकास और स्थिर सरकार के लिए एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाना जरूरी है. इस अवसर पर अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी, जदयू महिला जिलाध्यक्ष ज्योति दांगी, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, युवा नेता आकाश दयाल, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी, मंडल अध्यक्ष रामजतन यादव, मंटू सिंह, चैंकी पांडे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

