23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोधगया में एफओजीएसआइ करेगा अधिवेशन का आयोजन

गया न्यूज : बैठक में समिति के सभी तरह के पदाधिकारियों का चयन

गया न्यूज : बैठक में समिति के सभी तरह के पदाधिकारियों का चयन

वरीय संवाददाता, गया.

फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एफओजीएसआइ) की ओर से वर्ष 2026 में पूर्वी क्षेत्रीय अधिवेशन बोधगया के महाबोधि सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन का आयोजन 2026 में 27-28 फरवरी व एक मार्च को किया जायेगा. सोमवार को एक होटल में बैठक हुई. इसमें मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह एफओजीएसआइ पूर्वी क्षेत्र के उप उपाध्यक्ष डॉ आभा सिन्हा मौजूद थीं. इस कार्यक्रम में युवा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जायेगा, जहां वे शैक्षणिक व अनुसंधानात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपने ज्ञान और कौशल का विकास कर सकें. इस कार्यक्रम नवोदित डॉक्टरों को वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ संवाद का अवसर भी दिया जायेगा, जिससे वे चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत हो सके. मौके पर साइंटिफिक चेयरपर्सन के रूप में डॉ श्यामा रानी प्रसाद, मोग्स गया की अध्यक्ष डॉ मंजू सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा, सचिव डॉ पूनम सहाय, आइएमए गया के पूर्व अध्यक्ष डॉ डीके सहाय, पूर्व सचिव डॉ यूएस अरुण, डॉ नीता अग्रवाल, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ पूनम सहाय, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ अफसा सरकार, डॉ रीना सिंह, डॉ रेनू सिंह, डॉ कुसुम कुमारी, डॉ पल्लवी प्रिया, डॉ रूबी बोस, डॉ प्रमिला भदानी, डॉ तेजस्वी नंदन व डॉ ऋचा भारद्वाज आदि मौजूद रहे.

इन्हें दी गयी जिम्मेदारी

बैठक में डॉ रामाधार तिवारी को ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन, डॉ मंजू सिन्हा को अध्यक्ष, स्वागत समिति, डॉ लता शुक्ला द्विवेदी को चेयरपर्सन, डॉ पूनम सहाय को चेयरपर्सन, डॉ रीना कुमारी व डॉ सुनीता शर्मा को ऑर्गेनाइजिंग सचिव, डॉ संगीता सिन्हा व डॉ प्रीति कुमारी को संयुक्त सचिव, डॉ अमिता सिन्हा को वित्त सचिव, डॉ अनुपम चौरसिया को वैज्ञानिक सत्र समिति अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel