गया जंक्शन से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट
ट्रेन लेट होने से यात्रियों को हो रही परेशान, यात्रा कर रहे रद्द
संवादाता, गया जी. कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ने लगा है. इस कारण कई यात्री प्लेटफार्म पर रात गुजारने को मजबूर हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्री घंटों ट्रेन के इंतजार कर रहे हैं. कुहासे के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट चल रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ घने कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से आगामी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द व आंशिक रूप से रद्द व कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि संरक्षित रेलवे परिचालन को लेकर ऐसा निर्णय लिया गया है.
अलग-अलग तिथियों में भी ट्रेनें रद्द
सीपीआरओ ने बताया कि टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक, अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को, गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को, गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस आगामी छह दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार को, जबकि गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस आगामी आठ दिसंबर से दो मार्च तक प्रत्येक सोमवार को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का परिचालन लेट
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 32 मिनट लेटबीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटा 59 मिनट लेटचंढ़ीगढ़-धनबाद एक्सप्रेस आठ घंटे 30 मिनट लेट
गया-पटना पैसेंजर दो घंटे नौ मिनट लेटपटना-गया पैसेंजर दो घंटे 18 मिनट लेट
चार्लापल्ली – पटना स्पेशल एक्सप्रेस दो घंटे 18 मिनट लेटवाराणसी-असानसोल पैसेंजर 23 मिनट लेट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

