15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : अपने करियर में गहराई और उद्देश्य पर करें फोकस

Gaya News : आइआइएम बोधगया ने अपना सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया. जिसमें तीन शैक्षणिक कार्यक्रमों में 471 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि प्रदान की गयी.

गया. आइआइएम बोधगया ने अपना सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया. जिसमें तीन शैक्षणिक कार्यक्रमों में 471 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि प्रदान की गयी. इस वर्ष एमबीए कार्यक्रम के 310 छात्रों, एमबीए डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट से 91 और एमबीए अस्पताल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट से 70 को डिग्री प्रदान की गयी. इस दीक्षांत समारोह ने फ्लैगशिप एमबीए प्रोग्राम से छात्रों के साथ ही डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (डीबीएम) और एमबीए अस्पताल व हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एचएचएम) के पहले बैचों के स्नातकों से उद्योग-उत्तरदायी और संस्थान का शिक्षा पर बढ़ते प्रभाव की चर्चा की. दीक्षांत समारोह की शुरुआत आइआइएम बोधगया के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के सदस्य डॉ जनमेजय सिन्हा के स्वागत भाषण के साथ हुई. अपने संबोधन में डॉ सिन्हा ने दर्शकों को उनके शब्द जहां आप हैं, वहां शुरू करें, जो आपके पास है, उसका उपयोग करें और जो आप कर सकते हैं वह करें से प्रेरित किया. आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता सिंह सहाय ने 2024-2025 कि वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अवसंरचनात्मक प्रगति और वैश्विक भागीदारी पर अपनी भूमिका दी. उन्होंने संस्थान के प्लेसमेंट प्रदर्शन को भी साझा किया, जिसमें बताया गया कि तीनों कार्यक्रमों में 441 पात्र उम्मीदवारों में से 370 से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट मिला. समारोह में तीनों कार्यक्रमों के विद्यार्थियों को पदक और उपाधियां प्रदान की गयीं. ये पुरस्कार चेयरमैन स्वर्ण पदक, निदेशक स्वर्ण पदक और सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए आइआइएम बोधगया स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. समारोह का समापन मुख्य अतिथि ओएनजीसी के चेयरमैन एवं सीइओ अरुण कुमार सिंह के संबोधन के साथ हुआ. उन्होंने छात्रों को अपने करियर में गहराई और उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा एक बार जब आप चौड़ाई हासिल कर लेते हैं, तो फिर सारा ध्यान गहराई हासिल करने पर लगाइएं.

अध्यक्ष स्वर्ण पदक मिहिर शॉ को

एमबीए कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वर्ण पदक मिहिर शॉ को, निदेशक स्वर्ण पदक अनिकेत कुमार गुप्ता को तथा सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन पदक गौड़ व प्रसाद अरुण को प्रदान किया गया. एमबीए डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में अध्यक्ष स्वर्ण पदक अंकिता को, निदेशक स्वर्ण पदक उदित अग्रवाल को और सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन पदक स्वप्निल संजय नरखेड़े को प्रदान किया गया. एमबीए हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम में अध्यक्ष स्वर्ण पदक सत्यम कुमार को, निदेशक स्वर्ण पदक अभिनबा मन्ना को तथा सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन पदक आदर्श को प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel