बोधगया. रामनवमी के साथ ही पैक्स चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को बोधगया के डीएसपी सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. चार पहिया व बाइक के साथ डीएसपी व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने बाइक से नरकटिया, बसाढ़ी, छांछ, धंधवा, बगदाहा, बोधगया बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी के दौरान पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी व शांति-व्यवस्था भंग करने वालों को त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

