11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की योजना बनाते नवादा के पांच युवक धराये

चोरी के आठ मोबाइल, ब्लेड, चेन कटर व चाकू बरामद

फ्लैग : चोरी के आठ मोबाइल, ब्लेड, चेन कटर व चाकू बरामद

संवाददाता, गया जी. जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन स्थित वन-सी प्लेटफॉर्म के पास मंगलवार को ट्रेनों में चोरी की योजना बनाते चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगामा के रहने वाले गड्डू मिश्रा, राजा मिरा, सुभाष मिश्रा, सुमन मिश्रा व गौतम मिश्रा के रूप में हुई है. एक ही गांव के रहने वाले सभी आपस में दोस्त हैं. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जावेद एकबाल, विकास कुमार, आरक्षी एसके राय, अमित कुमार, विकास कुमार, आलोक सक्सेना, आरक्षी शशि शेखर, नवीन कुमार व अन्य जवान गया रेलवे स्टेशन पर विशेष छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान पांच युवकों को वन-सी प्लेटफॉर्म के हावड़ा छोर के पास संदिग्ध अवस्था बैठ कर बातचीत करते देखा गया. पुलिस उनसे पूछताछ करने लगी. लेकिन, कुछ युवक भागने लगे. पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. युवकों के पास से चोरी के आठ मोबाइल, ब्लेड, चेन कटर व चाकू बरामद हुआ. युवकों ने बताया कि हमलोग ट्रेनों में घूम-घूम कर यात्रियों का मोबाइल व पर्स की चोरी करते है. पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.

क्या कहते हैं सीनियर कमांडेंट

इस संबंध में आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. तीन शिफ्टों में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसी का नतीजा है कि गया रेलवे स्टेशन पर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel