बाराचट्टी. मोहनपुर पुलिस ने तीन बाइकों के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों बाइक चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रंजन कुमार, नवडीहा गांव के पप्पू कुमार, गुरपा गांव के पंकज कुमार, तेतरपुर गांव के रूपेश कुमार, सुरंग बिगहा गांव के विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी लोग पिछले दिनों में हुई बाइक चोरी की घटना शामिल थे. बाद में पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

