परैया थाने की पुलिस ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, परैया. स्थानीय थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. परैया थाना क्षेत्र के विनोवानगर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में पुलिस ने पांच नामजद आरोपितों बिछाई मांझी, गनौरी मांझी, बली मांझी, नागू मांझी व टहल मांझी को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपित विनोवानगर गांव के निवासी हैं. परैया थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन विवाद के मामले में छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

