गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू के डीहा गांव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महागठबंधन पर बोला करारा हमला
कहा बिहार को विकास यात्रा से जोड़ने की जिम्मेदारी जनता कीफोटो – गया गुरारू- 2500- जनसभा में अभिनंदन स्वीकार करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
प्रतिनिधि, गुरारूगुरुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरारू के डीहा गांव में बुधवार को एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ उपेंद्र प्रसाद के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य का फैसला करने का समय आ गया है और अब जनता को यह तय करना है कि वह राज्य को विकास के रास्ते पर देखना चाहती है या फिर दोबारा जंगलराज की ओर लौटाना चाहती है. रक्षा मंत्री ने कहा जिसका दामन साफ होगा, वहीं, बिहार को विकसित राज्य बना सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल झूठे वादों के सहारे जनता को गुमराह कर रहे हैं. राजनाथ ने कहा राजद सरकार हर बार नौकरी देने का वादा करती है, लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती. बिहार अब बदल चुका है, यहां की जनता अब धमकी नहीं, विकास की बात करती है. पहले लोग कहते थे आइये न बिहार में ठोक देंगे कापर में, अब आइये न एनडीए के विकसित बिहार में. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और बिहार को इस विकास यात्रा से जोड़ने की जिम्मेदारी जनता की है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सड़कों, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किये हैं, जबकि विपक्ष केवल सत्ता की भूख में जनता को बरगलाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. उनकी सरकार को एक वोट से विपक्षी दलों ने सरकार गिरा दी थी. अगर वे चाहते तो 20 सांसदों को खरीद सकते थे. उन्होंने सांसदों को खरीद नहीं किया. उन्होंने यह कहा सरकारें आयेगी, सरकारें जायेंगी, लेकिन देश रहना चाहिए, यह अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था. विपक्षी पार्टी ने सांसद और विधायकों को खरीद फरोख्त में रहते हैं.
रक्षा मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का भी किया जिक्र
रक्षा मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश में चोरी छुपे लोग घुस आये. घूमने आए युवा और अपनी पत्नियों के साथ घूमने आये लोगों से आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की, लेकिन भारत ने जवाब देते समय धर्म नहीं, कर्म देखा. हमने पाकिस्तान के जनता नहीं आतंकवादियों के ठिकानों को मार गिराने का काम किया हैं. वे लोग हमलोग को हिन्दू-मुसलमान के आधार पर देख है. हमलोग कितना मार गिराये है यह कह नहीं सकते हैं. लेकिन तीन फिगर से ऊपर मारे है. ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है. केवल यह फिलहाल रुका हैं. छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं.कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए
इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह व मंच संचालन नंदकिशोर ठाकुर ने की. इस मौके पर जिला प्रभारी सिद्धनाथ मिश्रा, गुरुआ प्रभारी मनीष सिंह, अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश, जदयू महिला जिलाध्यक्ष ज्योति दांगी, भाजपा नेता विनोद मरांडी, भाजपा नेता विनय कुशवाहा, भाजपा नेता पंकज नारायण दीपक, भाजपा नेत्री करुणा कुमारी, अनिल शर्मा, चंद्रभूषण शर्मा, अनुज शर्मा, संजय कुमार चंद्रवंशी, जदयू के वरीय नेता शंभु सिंह, जदयू नेता बबन चंद्रवंशी, कैलाश पासवान व हैपी सिंह आदि लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

