मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर के ग्रीन बिहार कॉलोनी (ब्लॉक सी) में पहले के विवाद को लेकर दीपावली के दिन (सोमवार को) आधी रात को झगड़ा हो गया. तभी बाइक सवार कुछ बदमाशों ने आकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे मुहल्ले में भगदड़ मच गयी. घटना आधी रात 12 से एक बजे की बतायी जा रही है. इधर, गोलीबारी की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दो लोगों को दबोच लिया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से 315 बोर के दो कारतूस बरामद हुआ है. लेकिन, वह पुलिस को आते देख झाड़ी तरफ हथियार फेंक दिया था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुई गांव का रहने वाला रंजीत कुमार व टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेपा गांव का रहने वाला अमरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रीन बिहार कॉलोनी का रहने वाले त्रिपुरारि शर्मा व मुन्ना शर्मा के बीच नाली को गिराने को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा था. विवाद को लेकर हथियार बंद लोगों को बुलाकर अपना वर्चस्व बनाया चाहता था. पुलिस ने बताया कि त्रिपुरारि शर्मा के शिकायत पर एक नामजद व चार अज्ञात लोगों को अर्पित बनाया गया और गिरफ्तार दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

