टनकुप्पा. थाना क्षेत्र के बादिल बिगहा गांव में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे मधुमक्खी पालन केंद्र में आग लग गयी. आग लगने से 20 बॉक्स जल गये. वहीं शहद और मधुमक्खियां खराब हो गयीं. मधुमक्खी पालन का काम सूर्यमणि महादेव व छोटू कुमार द्वारा गांव में शुरू किया था. आग लगने से डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. सूर्यमणि ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे मधुमक्खी बाॅक्स को देखने पहुंचे तो देखा कि खुली जगह में आग फैली हुई थी. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूर्यमणि ने बताया कि मधुमक्खी पालन का कार्य लघु उद्यम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर बीते फरवरी माह से कुल 20 बाॅक्स में शहद बनाने का काम शुरू किया था. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की लिखित जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गयी है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया है. घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है