वजीरगंज. अमैठी पंचायत के ओरैल गांव में शनिवार रात एक दिव्यांग के घर में आग लगने से 12 बकरियां और कमरे में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया. पंचायत मुखिया अशोक पासवान ने बताया कि पीड़ित बकरी पालन कर अपनी जीविका चलाता था और बकरियां सतत जीवकोपार्जन योजना से मिली थीं. आग इतनी भयानक थी कि कोई कमरे में घुसकर बुझा नहीं सका और रविवार की सुबह तक कुछ सामान में आग सुलग रही थी. बकरियों की मौत से दंपती आहत हैं. पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर आपदा सहायता की मांग की, जिसे मुखिया स्तर से अग्रसारित किया गया है. उन्हें अन्य सहायता भी प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

