मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद के समीप पिछले सोमवार की देर शाम पुराने विवाद को लेकर दुकानदार के साथ हुई मारपीट और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस घटना में चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना की लिखित तहरीर दुकानदार एजाज अहमद ने दी है. उन्होंने पड़ोस में ही रहने वाले नेसार अहमद, परवेज आलम उर्फ पप्पू, साहिल और तबरेज आलम को नामजद आरोपित बनाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पूरा मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है.
सीसीटीवी फुटेज से जुटाये जा रहे साक्ष्य
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने केस अनुसंधानकर्ता एएसआइ फिरोज अख्तर को बनाया है. थानाध्यक्ष ने मारपीट और गोलीबारी की घटना की जांच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखते हुए साक्ष्य निकालने का निर्देश दिया है. पुलिस जल्द ही नामजद और अज्ञात आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

