गुरुआ. चिलोर पंचायत के रोजगार सेवक ने जलछाजन के श्रेयन टेकौन प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक के खिलाफ गुरुआ थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, विगत दिनों चिलोर गांव के समीप तालाब के जीर्णोद्धार के क्रम में वर्षों पूर्व मनरेगा के द्वारा लगाये गये सैकडो हरे-भरे पेड़ को काट दिया गया था. इसकी खबर प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ छपी थी. खबर छपने के बाद अधिकारी हरकत में आ गये. इस मामले में वरीय पदाधिकारी के आदेश पर चिलोर पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक मुज्जफर इकबाल ने जल छाजन (सिंचाई विभाग) के श्रेयन टेकौन प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक के खिलाफ गुरुआ थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. पंचायत रोजगार सेवक ने आवेदन में लिखा है कि चिलोर तालाब के पिंड पर मनरेगा के द्वारा लगाये गये करीब 200 हरे पेड़ को बगैर सक्षम प्राधिकार की अनुमति के संवेदक ने काट दिये थे. इस संबंध में अंचलाधिकारी मो अतहर जमील ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

