इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के बगेया गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के बगेया गांव में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुन्नी मिस्त्री, सरोज कुमार, जितेंद्र कुमार व कंचन कुमार शामिल हैं. चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

