दो गुटों में बढ़ा तनाव,एएसपी ने संभाला मोर्चा
फोटो-गया-मानपुर-03- घटना स्थल पर डीएसपी से पूछताछ करते एएसपी संजय कुमारप्रतिनिधि, मानपुरगया-नवादा मुख्य मार्ग पर अबगीला मस्जिद समीप मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे इ-रिक्शा चालक व स्कूटी सवार युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और बात मारपीट के साथ हिंसक झड़प तक पहुंच गयी. इस घटना में स्कूटी सवार 20 वर्षीय युवक सिद्दू कुमार व इ रिक्शा चालक 24 वर्षीय मोहम्मद फरहान अहमद भी जख्मी हो गया था. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के साथ ही बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल में रेफर कर दिया गया.हालांकि, इ रिक्शा चालक मोहम्मद फरहान अबगीला का रहने वाला मोहम्मद सैयद मुख्तार आलम का बेटा है. स्थानीय लोगों में चर्चा बनी हुई है कि झगड़ा के दौरान स्कूटी सवार युवक सिद्दू ने गर्दन पर चाकू चला दिया. इससे जख्मी हो गया. इस गुस्से में स्थानीय लोगों ने स्कूटी सवार युवक सिद्दू को बंधन बना लिया और लात घुसे से जमकर धुनाई कर डाली. घटना के बाद दो गुटों के बीच तनाव को देखते हुए एएसपी संजय कुमार, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व अपर थाना अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने मोर्चा संभाल लिया और फिलहाल जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना में शांति समिति की बैठक भी हुई. तनाव को देखते हुए अबगीला जगदीशपुर मुहल्ले में सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है.
होगी कानूनी कार्रवाई : डीएसपी
घटना के संबंध में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों तरफ से दिया गया आवेदन आधार पर पुलिस मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. घटना के मुख्य कारणों को भी गंभीरता से देखा जा रहा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर छापेमारी में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

