गया जी. शहर के सरकारी बस स्टैंड के पास कोचर पेट्रोल पंप-साउथ चर्च रोड के बगल में खड़ी महारानी कंपनी की चार बसों में आग लगने का मामला तूल पकड़ लिया है. महारानी कंपनी से जुड़े लोगों ने स्थानीय स्तर पर छानबीन करने के बाद आशंका व्यक्त की है कि किसी व्यक्ति ने उनकी बसों में आग लगा दी है. महारानी बस कंपनी के मैनेजर रविकांत सिंह को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगायी गयी है. इस बाबत मैनेजर रविकांत सिंह के बयान पर सिविल लाइंस थाने में अज्ञात व्यक्ति पर धारा 324 4, 325 5 326 एफ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन करने की जिम्मेदारी खुद ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

