टिकारी. होली पर्व के दौरान हुए विवाद में पिता-पुत्र के द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. मामला थाना क्षेत्र के मल्हेया गांव का है. हालांकि, इस घटना में लोग बाल-बाल बच गये. इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है. इस संबंध में पीड़ित मल्हेया गांव निवासी विक्की गुप्ता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि बगल के एक गांव के ही रहनेवाले एक परिवार के द्वारा शनिवार की दोपहर लूटपाट करने के उद्देश्य से विक्की गुप्ता के घर पर चढ़ कर हाथापाई की गयी. हो-हल्ला सुनकर लोगों के जुटने पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर भाग निकला. विक्की ने यह भी आरोप लगाया है कि शुक्रवार को भी गांव के एक व्यक्ति से उलझ पड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. उसके बाद दूसरे दिन पिता-पुत्र ने आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों द्वारा खोखा बरामद कर पुलिस को सौंपा गया. मामले को लेकर टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है