गया. सीएसआइआर केंद्रीय औषधीय व संगध पौधा संस्थान लखनऊ में गया के किसानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण शिविर में प्रायोजित संकल्प योजना के तहत यहां के किसानों को लेमनग्रास के बेहतर व उन्नत खेती की विधि लखनऊ में बतायी जा रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 को शुरू हुआ है और 20 मार्च को खत्म होगा. यहां किसानों को लेमनग्रास के साथ अन्य औषधीय व संगध पौधे जैसे तुलसी, सतावार के बारे में भी बताया जा रहा है. जिले में लेमनग्रास का रकबा 180 एकड़ तक बढाया गया है, जो किसान इसकी खेती कर रहे हैं. उन्हें लेमनग्रास के प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे मच्छर मारने वाली अगरबत्ती, लेमनग्रास का साबुन व फिनाइल बनाने के लिए सीआइएमएपी में प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण में गया के विभिन्न लेमनग्रास की खेती करनेवाले समूह जिसमें पांच महिलाएं भी हैं जो सीआइएमएपी में प्रशिक्षण ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

