परैया. प्रखंड की पुनाकला पंचायत स्थित बैगोमन गांव में मंगलवार आधी रात किसान लखन उर्फ गोही मांझी के घर में आग लग गयी. अज्ञात कारण से गरीब किसान के घर में लगी आग से खाद्यान्न सामग्री सहित अन्य सामान जल गये. आगलगी के दौरान घर से अपने परिवार और मवेशी को बाहर निकाला. इस क्रम में किसान के दोनों पैर भी जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया. घटना को लेकर पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन देकर अधिकारी से अपनी समस्या रखी है. पीड़ित ने बताया कि घटना में घर के अंदर रखा अनाज, कपड़ा, खाद और अन्य सभी सामग्री जल गया. फूस के घर में लगी आग से सब कुछ जल गया. वहीं घटना के बाद किसान के पूरे परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पीड़ित ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है