फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तारी से मवेशी तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश संभव मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर का है रहनेवाला फोटो-गया-डोभी-03- गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर. प्रतिनिधि, डोभी डोभी पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना पर डोभी मोड़ के समीप से एक फर्जी इंस्पेक्टर को एक कार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह खुद को ‘एसपीसीए बिहार’ का इंस्पेक्टर बताता था और उसकी वर्दी पर पुलिस के तीन स्टार सहित एसपीसीए बिहार लिखा बैज लगा था. थाना प्रभारी सुक्रांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शैलेंद्र कुमार के पास से एक अटैची बरामद की गयी है, जिसमें डायरी, कई दस्तावेज़ और 600 रुपये नकद मिले है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह फर्जी इंस्पेक्टर लगभग छह वर्षों से डोभी व बाराचट्टी थाना क्षेत्र में सक्रिय था. वह पशु तस्करी से जुड़ी गाड़ियों को पार कराने के एवज में मवेशी माफियाओं से मोटी रकम वसूलता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित शैलेंद्र कुमार के डायरी में ऐसे कई नाम दर्ज कर रखे हैं, जो मवेशी परिवहन के धंधे से जुड़े सफेदपोशों और चेक पोस्ट पर तैनात कुछ कर्मियों की मिलीभगत की ओर संकेत करते हैं. डायरी और अन्य बरामद कागजातों की छानबीन जारी है. पुलिस का मानना है कि इससे मवेशी कारोबार के नेटवर्क और जुड़े अधिकारियों की परतें खुल सकती हैं. इधर, गुप्त सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शैलेंद्र कुमार हाल ही में नव पदस्थापित डीएसपी शेरघाटी (टू) अजय प्रसाद से मुलाकात करने गया था. जहां पर डीएसपी के शक होने पर उसे हिरासत में डोभी थाना भेज दिया जहां पर गहन पूछताछ तथा जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही, उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

