फोटो-गया-रोहित-251- नवनिर्माण ऑटो स्टैंड में खड़ी ऑटो गया जी. गया जंक्शन परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए रेलवे पार्सल ऑफिस के पास एक नया ऑटो स्टैंड बनाया जा रहा है. अगले महीने में ऑटो स्टैंड तैयार हो जायेया. स्टैंड के पास यात्री शेड के साथ-साथ पेयजल व शौचालय की सुविधा होगी. ऑटो स्टैंड में यात्रियों को आने-जाने के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. ताकि, सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. फिलहाल ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण चालक ऑटो को जहां-तहां ऑटो खड़ा कर देते है. इससे रेलयात्रियों को प्लेटफॉर्म तक आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऑटो स्टैंड बन जाने के बाद यात्रियों को वहीं से ऑटो पकड़ना होगा. सड़कों पर ऑटो लगाने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर पांच सौ रुपये तक जुर्माना वसूला जायेगा. नियमों का पालन कराने के लिए आरपीएफ ने ऑटो चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव द्वारा लगातार गया रेलवे स्टेशन पर ऑटो अभियान चलाया जा रहा है. जनवरी से लेकर अबतक 1000 से अधिक ऑटो को नो-पार्किंग जोन से जब्त किया गया है. वहीं चालकों को जुर्माना वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

