कोंच.
कोराप पंचायत के उत्क्रमित इंटर उच्च विद्यालय गौरी बिगहा में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा आंख जांच शिविर आयोजित किया गया. नौवीं से 12वीं कक्षा तक के 50 बच्चों की जांच में 15 बच्चों की आंखों में समस्या पायी गयी. उन्हें दवा दी गयी और जल्द चश्मा उपलब्ध कराने की बात कही गयी. चिकित्सक शशिकांत शेखर ने बताया कि अन्य विद्यालयों में भी ऐसे शिविर लगाये जायंगे. मौके पर मो बाहिद हसन, प्रधानाध्यापक संजय कुमार सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

