गया. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त स्कूलों में वर्ग एक में नामांकन के लिए चल रहे दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन की तिथि विस्तारित की गयी है. अब 19 अप्रैल तक ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. पहले 10 अप्रैल रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निर्धारित थी. प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में आरटीइ के तहत अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभाग ने यह निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग से प्रस्वीकृति प्राप्त (रजिस्टर्ड) 525 विद्यालयों में कक्षा एक में चयनित बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. 21 अप्रैल तक पंजीकृत छात्रों का सत्यापन, 25 अप्रैल को सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन और 26 से 30 अप्रैल तक एडमिशन लिये जायेगे. बता दें कि सत्र 2025-26 के लिए पहले चरण में 2792 बच्चों को रेंडमाइजेशन के जरिये स्कूल आवंटित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

