बोधगया. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह गया के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को बोधगया मठ का भ्रमण किया. उन्होंने बोधगया मठ की गद्दी का दर्शन करने के बाद मठ में रखे प्राचीन मूर्तियों का दर्शन व पूजा-अर्चना की. बोधगया मठ के स्वामी विवेकानंद गिरि ने मंत्री को मठ के प्राचीन इतिहास से भी परिचय कराया. इस दौरान मंत्री श्री मिश्रा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इतना प्राचीन और विशाल मठ बिहार में पहली बार देखा. उन्होंने बहुत ही खुशी और हर्ष व्यक्त किया कि प्राचीन परंपरा का यह मठ आज भी अपनी प्राचीनता को सुरक्षित रखे हुए है. उन्होंने बोधगया मठ के विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

