गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के ददनापुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत से शोक की लहर है. हाल ही में दिल्ली में हादसे में 36 वर्षीय वरुण कुमार की मौत के बाद सोमवार को उनका शव एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा था. रास्ते में उत्तर प्रदेश के भदोही में कंटेनर से टक्कर में वरुण की पत्नी और साली की मौके पर मौत हो गयी, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार के अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी, दांगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद, अखिलेश सिंह आदि ददनापुर गांव पहुंचे. इधर औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, भाजपा नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी, डॉ उमेश प्रसाद, जन सुराज के नेता रविरंजन दांगी आदि ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

