गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में मंगलवार को संगोष्ठी आयोजित कर डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों की विस्तृत चर्चा की गयी. राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण व एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के निर्देशन में संंगोष्ठी का आयोजन किया गया. शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रभारी प्रिंसिपल डॉ सहदेब बाउरी, डॉ अफशां सुरैया, डॉ प्यारे मांझी, डॉ शुचि सिन्हा व अन्य ने आंबेडकर की जीवनी और मानवतावादी विचारों पर प्रकाश डाला. डॉ सहदेब बाउरी ने कहा कि आंबेडकर ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का पुरजोर समर्थन किया था. डॉ प्रियंका कुमारी ने बाबा साहेब को भारतीय संविधान का जनक व भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक बतलाया. डॉ शुचि सिन्हा ने भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका पर सारगर्भित विचार रखे. डॉ मांझी ने महिलाओं के हित में आंबेडकर के विचारों की भूमिका पर विचार की चर्चा की. कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को भारतीय संविधान की खूबसूरती से अवगत कराना था. साथ ही, भारत के अतीत, वर्तमान एवं भविष्य को सजाने, संवारने व निर्धारित करने में बाबा साहेब के महत्वपूर्ण योगदान से परिचित करवाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है