गुरुआ. प्रखंड के सभी सीआरसी में 18 सितंबर से मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है, जो 26 सितंबर तक चलेगा. शिक्षक छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं. कार्य की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) रंजीत कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने उच्च विद्यालय भरौंधा और नौडीहा का निरीक्षण किया, जहां मूल्यांकन कार्य संतोषजनक पाया गया. उन्होंने शिक्षकों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि मूल्यांकन शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ा है, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

