मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्गु नदी के पूर्वी तट पर स्थित प्रसिद्ध सीता कुंड मंदिर में सोमवार की शाम पूजा करने पहुंची एक महिला को बदमाशों ने निशाना बना लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला पूजा में व्यस्त थी, तभी उचक्कों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली और भागने लगे. महिला ने तुरंत शोर मचाया, जिससे मौके पर मौजूद गश्त कर रही पुलिस टीम और स्थानीय लोग सतर्क हो गये. सभी ने मिलकर बदमाश का पीछा करना शुरू किया. खुद को घिरता देख बदमाश ने चेन को रास्ते में फेंक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. महिला अपनी चेन वापस मिलने पर राहत की सांस ली, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मांग की कि धार्मिक स्थलों पर पुलिस गश्त और सीसीटीवी निगरानी को बढ़ाया जाये, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

