13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जिले के एक-एक टोले में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें

Gaya News : इस वर्ष भी मगध प्रमंडल के गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल सहित शाहाबाद के रोहतास जिले में होनेवाले पेयजल संकट से निबटने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है.

गया. इस वर्ष भी मगध प्रमंडल के गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल सहित शाहाबाद के रोहतास जिले में होनेवाले पेयजल संकट से निबटने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. पीएचइडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार गया पहुंचे और समाहरणालय के सभागार में उक्त छह जिलों के एडीएम आपदा प्रबंधन सहित पीएचइडी के वरीय अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. मगध आयुक्त प्रेम सिंह मीणा व डीएम डॉ त्यागराजन की मौजूदगी में बैठक करते हुए प्रधान सचिव ने अधिकारियों को दो टूक में कहा कि हर टोला व घर-घर पेयजल आपूर्ति को लेकर सरकार कटिबद्ध है. इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं है. एक भी टोला ऐसा नहीं हो, जहां पेयजल आपूर्ति नहीं हो सके. शत-प्रतिशत टोलों में पेयजल आपूर्ति को लेकर ठोस कदम उठायें. साथ ही जिन स्थानों व टोलों में पिछले वर्ष वाटर टैंकर की व्यवस्था की गयी थी, वहां पर इस वर्ष हर हाल में चापाकल की व्यवस्था करें. साथ ही जगह-जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करें.

15 अप्रैल तक छूटे हुए घरों में दें कनेक्शन

इस दौरान प्रधान सचिव ने वहां मौजूद सभी अभियंताओं को हर घर नल योजना के अंतर्गत छुटे हुए घरों का कनेक्शन 15 अप्रैल तक ठीक करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी मोटर या स्टार्टर में खराबी की शिकायत मिल रही है, उसे अविलंब ठीक कराये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी अभियंता ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण किया जायेगा. साथ हो जो ठेकेदार कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें काली सूची में डालने की कार्रवाई करें. प्रधान सचिव ने कहा कि पूर्व वर्ष जहां-जहां पानी की समस्या पायी गयी थी, इस वर्ष वैसे जगहों को प्राथमिकता स्तर पर कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे.

10 मई तक सभी कार्य को पूरा कर लेंगे, तो स्थिति कंट्रोल में रहेगी

उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी नलकूपों, चापकलों, इत्यादि की जांच प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि पानी की समस्या किसी भी क्षेत्र में नहीं रहे. हर घर नल योजना के दैनिक शिकायत में दर्ज शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया कि ईमानदारी से अपना रिपोर्ट करें. पीएचइडी विभाग अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि 10 मई तक सभी कार्य को पूरा कर लेंगे, तो स्थिति कंट्रोल में रहेगी. अपने परफॉर्मेंस पर सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इस बैठक में अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, विशेष सचिव, उप विकास आयुक्त एवं जिले से आये हुए अपर समाहर्ता आपदा, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, एसडीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel