गया जी. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय वन में बुधवार को कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए. इसमें कला, कार्यअनुभव, क्रीड़ा, पुस्तकालयाध्यक्ष, वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यालय सहायक आदि ने भाग लिया. कार्यशाला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता और प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे. प्रतिभागियों ने अपनी आंतरिक क्षमताओं और देश सेवा में योगदान के महत्व को समझा. प्राचार्यों ने बताया कि रोजमर्रा के कार्यों को कर्मयोगी क्षण में बदलकर हम राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक योगदान दे सकते हैं. कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने सकारात्मकता का विकास महसूस किया और राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान की समझ प्राप्त की. कार्यक्रम की शुरुआत में अशोक कुमार गुप्ता, रजनीश कुमार त्रिपाठी और हरि सिंह मीणा का स्वागत हरित पौधों से किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन ललिता श्रीवास्तव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

