गया. विगत कई दिनों से बिजली से संबंधित शिकायतों को लेकर बोधगया मस्तीपुर के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि इंजीनियर नंदलाल मांझी से मुलाकात कर लिखित रूप से ज्ञापन दिया था. बुधवार को मस्तीपुर देवी मंदिर के प्रांगण में बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी की ओर से विशेष कैंप लगाकर बिजली से संबंधित समस्याओं को सुन कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया. शिविर में सहायक अभियंता समर कुमार, कनीय अभियंता ऋषभ कुमार, नाजीर शिव कुमार, सुबोध सिंह, प्रकाश सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी मैजूद थे. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर नंदलाल मांझी ने बताया कि यहां पर मुख्य रूप से अत्यधिक बिजली बिल, पूर्व का बकाया बिल, बिल की समस्या, मीटर की समस्या, कनेक्शन की समस्या लेकर लोग पहुंचे. विभाग के अधिकारी ने सारे समस्या का समाधान जल्द निकालने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है