इमामगंज. 125 यूनिट मुफ्त बिजली व सूर्य घर योजना की जानकारी को लेकर इमामगंज विद्युत कार्यालय के द्वारा हैंडबिल बांटे गये. इस संबंध में जेइ सचिन कुमार ने बताया कि विभिन्न पूजा पंडालों में हैंडबिल बांट कर 125 यूनिट मुफ्त बिजली व सूर्य घर योजना की जानकारी दी जा रही है, ताकि ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय में भी कैंप लगा कर इन दोनों योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को साइबर क्राइम के तहत मुफ्त बिजली को लेकर ठगी से बचने का उपाय भी बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

