आमस. प्रखंड क्षेत्र के अकौना गांव स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ. प्रधानाध्यापक उमेश कुमार और शिक्षक मोहम्मद अली की निगरानी में मतदान शांतिपूर्वक कराया गया. प्रचार-प्रसार, मतदाता सूची, मतदान सामग्री और छात्रों की अर्धसैनिक बल जैसी भूमिका ने चुनाव को विशेष बना दिया. फोनी कुमारी को प्रधानमंत्री और शाहीन परवीन को उपप्रधानमंत्री चुना गया. अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों में शिक्षा मंत्री सना जावेद, स्वास्थ्य मंत्री सना परवीन, स्वच्छता मंत्री पिंकू कुमार, पर्यावरण मंत्री बेबी कुमारी, खेलकूद मंत्री गौतम कुमार, पुस्तकालय मंत्री आभा कुमारी और आपदा मंत्री सचिन कुमार शामिल हैं. चुनाव केंद्र को तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था, जिससे बच्चों में देशभक्ति और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का संचार हुआ. मतदान के बाद विजयी छात्र-छात्राओं को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया. सभी शिक्षकों ने विजेताओं को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

