बांकेबाजार. टंडवां गांव में अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना पर पुलिस छापेमारी कर आठ लीटर महुआ शराब बरामद किया है. वहीं, लगभग 500 लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया गया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि टंडवां गांव स्थित गुड़िया देवी पति गुड्डू चौधरी के घर छापेमारी की गयी. इसमें आठ लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया व लगभग 500 लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर गुड़िया देवी घर से फरार हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

